" alt="" aria-hidden="true" />
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमितों की संख्या देश में लगातार बढ़ती जा रही है। शनिवार को राजस्थान 12 नए मामलों के साथ ही देश के कई हिस्सों में कोरोना वायरस से संक्रमित नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही देश संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2900 पार हो गया है। देश में 21 दिन का लॉकडाउन जारी है। कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए सरकार लगातार कदम उठा रही है। शुक्रवार को एक दिन में कोरोना पॉजिटिव सबसे ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं। अलग-अलग राज्यों से कोरोना संक्रमित नए मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। इस बीच कई इलाकों में लोग लॉक डाउन का पालन करते भी नजर नहीं आ रहे हैं। देश में कोरोना मरीजों की संख्या अब बहुत तेजी से बढ़ने लगी है। देश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2900 को पार कर गई है। अब तक 2902 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 183 मरीज ठीक हो चुके हैं वहीं 68 की मौत हो चुकी है। स्वास्थअय एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से यह जानकारी जारी की गई है।
राजस्थान में आए 12 नए मामले, देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2900 पार